सभी सफाई सैनिकों के साथ विचार विमर्श किया गया.
सफाई सैनिकों व जन सहयोग से सफाई में सुधार

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
नगरपालिका कार्यालय पटौदी में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत नगरपालिका प्रधान चंदरभान सहगल व सचिव नगरपालिका पटौदी सुशील भुक्कल द्वारा शहर में आमजन को अच्छी सफाई व्यवस्था प्रदान करने के लिये सभी सफाई सैनिकों के साथ विचार विमर्श किया गया । गुरूवार को केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के जन्मदिन की बधाई देते हुये पालिका प्रधान चंदरभान सहगल के द्वारा मंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शहर के स्वच्छता पखवाड़े की भी शुरुआत की गई।

पटौदी पालिका प्रधान सहगल ने कहा कि नगरपालिका के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अपनी मेहनत व कार्यशैली को अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पटौदी के आमजन के बहुत बड़ा योगदान रहा हैं । जिसके कारण पटौदी शहर में सफाई व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रधान व सचिव ने आमजन से अपील की हैं कि प्रत्येक आमजन अपने घर से गीला व सूखा कूड़ा करकट अलग अलग करके देना सुनिश्चित करें। जिसके लिये सोमवार से पालिका क्षेत्र में एक दिन पालिका गीला कूड़ा आमजन से लेगी व दूसरे दिन सूखा कूड़ा करकट लेगी । ताकि छंटनी प्राप्त कूड़े का निपटान ठीक ढंग से किया जा सकें। नगरपालिका कार्यालय द्वारा पालिका क्षेत्र में सभी घरों में नीले व हरे कूड़ादान दिये गए है उनका प्रयोग करते हुऐ अपने घर से छटनी किया गया कूड़ा ही नगरपालिका के वाहन-गाड़ी में डालने की आवश्यकता है । ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नगरपालिका पटौदी अच्छी रैंकिंग प्राप्त करते हुये माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण की पालना भी की जा सके।

error: Content is protected !!