बरवाला:कपिल महता बरवाला: बरवाला के राजली गाँव के किसान उम्र 48 वर्षीय जयवीर सिंह की अपने खेत में फसल सिंचाई के दौरान ठंड लगने से मौत हो गई । परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गाँव राजली निवासी किसान जयवीर रात को अपने खेत में फसल की सिंचाई कर रहा था। इस दौरान उनका पुत्र 21 वर्षीय गुरमेल सिंह भी उनके साथ में ही अपने खेत में फसल की सिंचाई करवा रहा था। मृतक के पुत्र ने भी बताया कि में और मेरे पिताजी रात के समय में अपने खेत में पानी लगा रहे थे। उस दौरान मेरे पिताजी ने मुझसे कहा कि आगे का नाका सम्भाल कर आ। में आगे का नाका सम्भालने चला गया। जब मैंने वापिस आकर देखा तो मेरे पिताजी नाली के नाके पर गिरे हुए थे। और उनका मुंह नाली के पानी में डूबा हुआ था। जब इस बारे में मैंने अपने परिजनों को सूचना दी तो उन्होंने आकर मेरे पिताजी को नाली से बाहर निकाला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी । मृतक किसान की साढ़े चार एकड जमीन थी। वह अपने पीछे अपनी पत्नी समेत तीन लडकियों के साथ में एक लडके को छोड़ कर गए हैं। मृतक किसान के परिवार में मातम छाया हुआ है गाँव के निवासियों व मृतक के परिजनों ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की हैं। Post navigation आंदोलनकारी की क्या व्याख्या साहब ? सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने और बेचने वालों की अब नहीं खैर, कटेगा 2000 का चालान : प्रियंका सोनी