कपिल महता

हिसार। हिसार दिल्ली हाइवे पर गढ़ी के पास एक होटल पर सीएम फ्लाइंग हिसार व खाद्य आपूर्ति विभाग हांसी की टीम ने छापा मारा। इस दौरान भारी मात्रा में पैट्रोल व डीजल बरामद हुआ। पुलिस ने पैट्रोल व डीजल को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हांसी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सब इंस्पेक्टर मनजीत जांगड़ा के बयान पर होटल संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सीएम फ्लाइंग टीम एएसआई विपिन, एएसआई रामफल, एएसआई राकेश व खाद्य आपूर्ति विभाग के उपनिरीक्षक मनजीत जांगड़ा व सलेश सिवाच की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की गई। टीम को सूचना मिल रही थी कि दिल्ली हिसार हाइवे पर गढ़ी के पास स्थित होटल पर अवैध रूप से पैट्रोल व डीजल रखकर बेचा जा रहा है। टीम ने होटल पर छापा मारा और तलाशी के दौरान वहां पर रखे 2 प्लास्टिक के ड्रम में 440 लीटर पैट्रोल बरामद हुआ और 2 ड्रम से 400 लीटर डीजल बरामद हुआ। टीम ने पैट्रोल डीजल को अपने कब्जे में लेकर होटल संचालक बास अकबरपुर निवासी श्रीभगवान को गिरफ्तार कर लिया। बास पुलिस ने उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!