भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक चंडीगढ़। रविवार को गृहमंत्री अनिल विज के भाई कपिल विज से एक पार्टी में हुए विवाद के बाद विभिन्न धाराओं में आइपीएस अशोक कुमार के खिलाफ मामले दर्ज कराए गए थे और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें भी भेजी गई थीं। आज आइपीएस अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। इधर डीआइजी अशोक कुमार को अंबाला कोर्ट ने जांच में शामिल होने के आदेश दिए हैं और साथ ही आगामी 16 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी अंतरिम रोक लगाई है। डीआइजी अशोक कुमार ने जो अग्रिम जमानत की गुहार लगाई, उसमें उन्होंने बताया कि अनिल विज के भाई कपिल विज से पहले भी विवाद हो चुका है। उन्होंने मुझे एक केस में रिपोर्ट बदलने को कहा था, मैंने उनकी बात नहीं मानी थी। इस प्रकार कई वाकये हुए और अब इसी बात को बढ़ाते हुए यह वारदात हुई है। Post navigation शुगर मिल कैथल को तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राकेश टिकैत को बताया फ्रस्ट्रेटेड नेता