चंडीगढ़, 09 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड त्रासदी कोष में अपने स्वैच्छिक कोष से 11 करोड़ रुपये दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में हरियाणा सरकार, देवभूमि उत्तराखंड के साथ खड़ी है और आपदा से निपटने में हरसम्भव सहयोग किया जायेगा। विदित रहे कि दो दिन पूर्व ही उत्तराखंड में जोशीमठ के पास ग्लेशियर के टूटने के कारण जान माल का भारी नुकसान हुआ था। राज्य में राहत और बचाव कार्य जोरों पर हैं जिसमें हरियाणा सरकार ने आर्थिक सहायता के साथ हर तरह के सहयोग की पेशकश की है। Post navigation 15 फरवरी से सेल्फ लर्निंग कोर्सवेयर फॉर डिजिटल टीचिंग आॅफ टीओटी परियोजना केशलेस मेडिकल सुविधा में कच्चे कर्मचारियों एवं आश्रितों को शामिल करने की मांग