कोरोना को जड़मूल से समाप्त करने के लिए अधिकारियों ने बैठक में किया मंथन

हांसी , 9 फरवरी। मनमोहन शर्मा

 मास्क न पहनने वालों के विरूद्घ जिले में एक बार फिर से कड़ा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को शुरू करने से पहले रविवार तक आमजन को जागरूक किया जाएगा और उन्हें नि:शुल्क मास्क भी वितरित किए जाएंगे।

इसके उपरांत सोमवार से सघन अभियान चलाकर लापरवाही बरतने वाले लोगों के चालान किए जाएंगे।कोरोना को जड़मूल से समाप्त करने के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में बुलाई गई अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन आने तथा कोरोना के केस कम होने के चलते आमजन की धारणा बदल रही है। बाजार, विवाह या अन्य समारोह, पार्क तथा सार्वजनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के देखे जा सकते हैं। यदि यह लापरवाही इसी तरह जारी रही तो स्थिति पहले की तरह बिगड़ सकती है। उन्होंने मैरिज पैलेस व स्कूल संचालकों को भी कड़े निर्देश जारी करते हुए सभी नियमों की अनुपालना की हिदायत दी है। लापरवाही करने वालों पर महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को मास्क न लगाने वालों के चालान करने की शक्ति दी गई है। मास्क न लगाने पर मौके पर ही 500 रुपये का जुर्माना वसूलने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बिना मास्क के चालान करने के लिए गठित की गई टीमों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौजूद रहेंगी, जो संबंधित व्यक्ति का कोविड टेस्ट भी करेगी।

बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ बढऩे लगी है, वहीं स्कूल व सिनेमा घर भी खुलेे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस बढ़ सकता है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। विशेष अभियान के दौरान बिना मास्क वालों के खिलाफ अब सख्ती बरती जाएगी और चालान किया जाएगा। इसके लिए पुलिस की 60 टीमों को गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने विवाह या अन्य समारोह में तय समयावधि के बाद तेज आवाज में डीजे बजाने तथा पटाखे फोडऩे की घटनाओं पर भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि नियमों की उल्लघंटना करने वाले के विरूद्घ कड़ी कार्रवाई की जाए।

 बैठक में हांसी की पुलिस अधीक्षक निकिता गहलोत, एएसपी उपासना, हांसी एसडीएम जितेन्द्र अहलावत, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, बरवाला एसडीएम राजेंद्र सिंह, निगम की संयुक्त आयुक्त बैलिना, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, सीएमओ डॉ. रतना भारती, डॉ. तरूण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!