उड़ीसा के राज्यपाल की धर्मपत्नी स्वः सुशीला देवी की शोक सभा हरियाणा भर सामाजिक ,राजनीति ,सामाजिक व पत्रकारों ने उन्हे श्रद्वा के सुमन अर्पित किए

हांसी , 7  फरवरी ।  मनमोहन शर्मा 

उड़ीसा  के राज्यपाल प्रो० गणेशी लाल की धर्मपत्नी स्वः सुशीला देवी की शोक सभा रविवार को सिरसा के हेवली के खुले मैदान में आयोजित की गई । जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ , धार्मिक ,सामाजिक ,  पत्रकारों  व राजनीति दल के  नेताओं ने उन्हे श्रद्धा के सुमन अर्पित किए ।

इस शोक सभा में प्रदेश के उपमुख्य मंत्री दुष्यत चौटाला ,हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा  प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ , ,उर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ,शिक्षा मत्रीं कंवर पाल ,राज्यसभा के सदस्य रामचन्द्र जागड़ा ,महाराजा अग्रेसन मेडिकल कालेज ट्रस्ट के महासचिव व प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री जगदीश मित्तल  ,पूर्व शिक्षा मंत्री पंडित राम बिलास शर्मा  ,चेयरमैन व पर्व भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ,विधायक ललित बतरा ,पूर्व मंत्री शीश महता ,हरियाणा कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन भारत भूषण भारती  , मुख्य मंत्री के पूर्व  राजनीति सलाहकार जगदीश चौपड़ा , पूर्व विधायक सरिता   पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी ,देव शर्मा , पविकान्त मित्तल ,रामचन्द्र ,सुरेन्द्र आर्य ,हांसी से समाजसेवी ओमकुमार गर्ग  के अलावा पूरे प्रदेश ,उड़ीसा व दिल्ली से आए लोगों ने स्वः  सुशीला देवी को एक समाज के समाजिक व धार्मिक  कार्य में हमेशा अग्रणी रहते ।

मंच का संचालन मुनीष सिंगला  ने करते हुए माता जी ने हमेशा मुझे समाज की सेवा की प्ररे णा देते रहे । वरिष्ठ  पत्रकार सुरेन्द्र भाटिया ,बलजीत सिंह के अलावा अन्य शहरों से पहुंचे गणमान्य लोग मौजूद थें ।

उड़ीसा के राज्यपाल प्रो० गणेशी लाल ने कहा कि एक साधारण परिवार से पैदा हुआ हूँ । देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बालक उच्च पद पर पहुँचाने में माता _ पिता व श्री श्याम बाबा का आर्शीवाद रहा ।

उन्होने कहां कि उड़ीसा प्रान्त की भूरि भूरि प्रशंसा की । राजभवन अब लोकभवन है ।

उन्होने सभी आए मेहमानों का आभार जताया व लोगों से कहां कि भगवान का प्रशाद लेकर जरूर जाना  I

error: Content is protected !!