रमेश गोयत

पंचकूला।  संस्कृति स्कूल सेक्टर 20 में हुआ अटल टिंकरिग लैब का उदघाटन किया गया शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी इस योजना का पंचकूला जिले के संस्कृति स्कूल से किया गया । प्रचार्या रेणु गुप्ता ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी  उर्मिल तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल शर्मा ने इस प्रयोगशाला का शुभारंभ किया । उन्होंने छात्रों द्वारा किये गए प्रयोगों में विशेष रुचि लेते हुए लैब की प्रत्येक गतिविधि को जाना | सभी अधिकारियों ने विद्यालय में स्थापित हुई इस लैब के लिए विद्यालय तथा छात्रों को बधाई दी तथा लैब के प्रति विद्यालय के प्रयासों के लिए प्रचार्या रेणु गुप्ता के सफल प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा भी की। प्राचार्या रेणु गुप्ता ने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब (ATL) भारत सरकार द्वारा देश की शिक्षा व्यवस्था में पैराडाइम शिफ्ट लाने के मकसद से लांच की गई थी. स्टूडेंट्स के बीच इनोवेशन, क्रिएटिविटी और वैज्ञानिक पहलुओं को बढ़ावा देना इसका मुख्य मकसद है।

यह लैब 3D प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के नए तकनीकों से छात्रों को रूबरू होने का अवसर देता है।

अटल टिंकरिंग लैब बच्चों को 21 वीं शताब्दी के जरूरी स्किल्स और उनसे मुखातिब होने का मौका प्रदान करेगा। शिक्षा व्यवस्था के पहले पायदान से ही उन्हें प्रोफेशनल और पर्सनल स्किल्स को साधने का उपयुक्त मौका देता है।. केंद्र की मोदी सरकार इसे न्यू इंडिया के सपनों को पूरा करने के लिए सबसे बड़ा कदम मानती है।नौजवानों को तकनीक के आधुनिकतम प्रारूप से जुड़ने का मौका मिलेगा।. अटल टिंकरिंग लैब को स्थापित करने का सुझाव नीति आयोग ने केंद्र सरकार को दिया था।. इस लैब के तहत यंग माइंडस को STEM(साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) के जरिये प्रोफेशनल और स्किल्ड बनाया जाएगा।

error: Content is protected !!