रमेश गोयत
पंचकूला। मनसा देवी कंपलेक्स सेक्टर 4 में पंचकूला शूटिंग क्लब की ओर से आयोजित पहली ओपन शूटिंग चैंपियनशिप के खिलाडिय़ों को पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उनके साथ शिक्षाविद मितुल दीक्षित भी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के विभिन्न कैटेगिरी के विजेताओं को कुलभूषण गोयल ने सम्मानित किया। गोयल ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में रहे विजेताओं को मेडल, नगद एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये। कुलभूषण गोयल ने कार्यक्रम में खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि शूटिंग प्रतियोगिता करवाना बहुत बड़ी बात है। जिन खिलाडिय़ों ने मेडल जीते हैं, उन्हें बधाई। साथ ही जो खिलाड़ी मेडल जीत नहीं पाये, वह घबराये नहीं, बल्कि मेहनत करें और भविष्य में मेडल अवश्य जीतेंगे।

मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि मेहनत खिलाडिय़ों को आगे लेकर जाएगी। हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। पंचकूला में खेलों को बढ़ावा देने के लिये बेहतरीन स्टेडियम उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय एवं ओलंपिक में मेडल जीतने वालों के लिये हरियाणा सरकार द्वारा  नगद पुरस्कार भी दिये जाते हैं। इसलिये खेलों की ओर बढ़ें। 

error: Content is protected !!