रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया फैसला: उत्तर रेलवे अंबाला मंडल

पंचकूला। भारतीय रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली-कालका-नई दिल्ली के बीच दैनिक विशेष शताब्दी रेलगाडिय़ों का संचालन करने का फैसला लिया है। यह जानकारी उत्तर रेलवे अंबाला मंडल अधिकारी हरि मोहन ने दी है। गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली-कालका स्पेशल रेलगाड़ी पर अपने निरीक्षकों व अन्य स्टाफ को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए खास निर्देश जारी किए हैं। जिसके चलते निरीक्षक स्टाफ ने पीपीई किटनुमा ड्रेस पहनी है। अपने बैगों में सेनेटाईजर व हाथों में गलब्ज भी रखे हैं।

रेलवे अधिकारी हरि मोहन ने बताया कि दैनिक शताब्दी स्पेशल रेलगाड़ी संख्या नंबर 02005 नई दिल्ली से कालका से 08.फरवरी.2021 को सायं 17.15 बजे प्रस्थापन करेगी और उसी सायं 21.15 बजे कालका पहुंच जाएगी। वापसी में यह गाड़ी अगले दिन संख्या 02006 में बदल कर कालका से 06.15 बजे नई दिल्ली रवाना होगी और उसी दिन 10.15 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी।उन्होंने बताया है कि नई दिल्ली-कालका शताब्दी दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी स्टेशनों पर रूकेगी, जबकि कालका-नई दिल्ली वापिसी में दैनिक शताब्दी स्पेशल रेलगाड़ी चंडीगढ़, अंबाला छावनी, कुरुक्षेत्र, पानीपत स्टेशनों पर रूकेगी ।

error: Content is protected !!