चंडीगढ़, 4 फरवरी- हरियाणा सरकार ने ‘ए-क्लास’ तहसीलदारों का एक वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आज उनको जिलों में नायब तहसीलदार(प्रशिक्षु) के पद पर नियुक्ति दे दी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अनिल कुमार को कैथल जिला का नायब तहसीलदार(प्रशिक्षु) नियुक्त किया गया है। इनके अलावा, अजय हूडा को झज्जर, भूमिका लांबा को रेवाड़ी, ललिता को पानीपत, मंजीत मलिक, शुभम शर्मा व रिटा ग्रोवर को करनाल, निखिल सिंगला, आदित्य रंगा व धीरज कुमार पांचाल को पंचकुला, शिखा व सज्जन कुमार को गुरूग्राम, सृष्टि व मनोज कुमार को सोनीपत, विनति को पानीपत, विवेक गोयल को हिसार तथा प्रियंका को कुरूक्षेत्र जिला का नायब तहसीलदार(प्रशिक्षु) नियुक्त किया गया है। Post navigation सोनीपत, झज्जर जिलों में वॉयस कॉल को छोडक़र इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय 5 फरवरी 2021शाम 5 बजे तक बैंकों और सामान्य बीमा कंपनी की बिक्री के खिलाफ उतरे बैंक कर्मचारी