भिवानी- दादरी में राष्ट्रीय और स्टेट हाईवे पर 24 जगह होगा चक्का जाम

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

किसान आंदोलन में केंद्र और राज्य सरकार के उदासीन व तानाशाही पूर्ण रवैये को लेकर किसानों ने कड़े तेवर अख्तियार कर लिए हैं। आज कितलाना टोल पर विभिन्न खाप, किसान, सामाजिक और कर्मचारी संगठनों की एक अहम बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया कि संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश पर 6 फरवरी को 12 से 3 बजे तक सभी राष्ट्रीय और स्टेट हाईवे जाम किये जायेंगे। धरने पर ऐलान किया गया कि भिवानी और दादरी जिले में 24 जगह चक्का जाम किया जाएगा।

किसान नेताओं ने कहा कि जाम लगाने के दौरान एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा और अगर कोई बीमार प्राइवेट साधन से जा रहा होगा उसे भी रास्ता दिया जाएगा। 

    गुरुग्राम से पूर्व पार्षद व समाजसेवी प्रदीप जैलदार और सार्वदेशिक सभा के संयोजक स्वामी नित्यानंद ने कितलाना टोल पर धरने को समर्थन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े घरानों को लाभ पहुंचा गरीब और मध्यम वर्ग को दिवालियेपन की ओर धकेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों की तीनों काले कानून रद्द करने, एमएसपी की गारंटी देने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और बेकसूर किसानों को रिहा करने के साथ कर्जा माफी घोषणा की मांगें पूरा नहीं करती तब तक संघर्ष की इस लौ को मंद नहीं पड़ने देना है।

 कितलाना टोल पर चल रहे अनिश्चित कालीन धरने के 42वें दिन नरसिंह डीपीई, बलवंत नंबरदार, बिजेंद्र बेरला, दिलबाग ढुल, गिरवर सिंह राठौर, जागेराम सरपंच, राजसिंह, रत्तन जिंदल, राजबीर शास्त्री, राकेश आर्य ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उनके साथ गंगाराम श्योराण,राजू मान, रणधीर घिकाड़ा, बलबीर बजाड़, कमल प्रधान, रणधीर कुंगड़, राजकुमार हड़ौदी, रोहताश पहलवान, करतार ग्रेवाल, सज्जन कुमार सिंगला, सत्यवान बलियाली, राजेश कुंगड़, बलबीर ठाकन और दयानंद पूनियां ने 6 फरवरी के कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए कहा कि भिवानी जिले में कितलाना टोल, धनाना, मुंढाल, प्रेमनगर, जुई, खरकड़ी, बहल, बामला, बारवास, तोशाम, बवानीखेड़ा, सोरड़ा कदीम, गोपालवास, सागवान अड्डे पर और सिवानी में जाम किया जाएगा। वहीं दादरी जिले में दादरी के महेंद्रगढ़ और लोहारू चौक, बाढड़ा, अटेला, रावलधी चौराहा, समसपुर मोड़, मोरवाला, इमलोटा और आदमपुर दाढ़ी में चक्का जाम होगा।                 

 धरने के 42वें दिन भी टोल फ्री रहा। मंच संचालन कामरेड ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर ठाकुर अभिजीत सिंह, अजित सिंह फौगाट, राजेश ढांडा, सतेंद्र ढांडा, अधिवक्ता विकास, विनोद मांढी, शक्ति सिंह गाढा, दिलबाग नीमड़ी, कृष्ण लेघा, मुकेश पहाड़ी, सत्या लेघा, राजकरण पांडवान, कृष्णा छपार, बीरमति डोहकी, रोहताश झरवाई, रामभगत यादव, सतबीर जांगड़ा, रामकुमार सोलंकी, कुलदीप शर्मा, बाबूलाल सेन इत्यादि मौजूद थे।

बैलगाड़ी ने खिंचा ध्यान- कितलाना गांव से जब धरने पर बैलगाड़ी लेकर संतोष देवी और सुरेंद्र सिंह पहुंचे तो सबका ध्यान उस ओर गया। उन्होंने अपने चाचा सूबेदार सतबीर सिंह के साथ एक क्विंटल आटा राहत सामग्री के तौर पर धरनारत किसानों को दिया।

error: Content is protected !!