भिवानी/मुकेश वत्स 

आइएमए प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर करन पूनिया ने कहा है कि मिक्सओपैथी का अब कैंडल मार्च से विरोध करेंगे देश के चिकित्सक और साथ ही पुरजोर विरोध पूरे देश मे अनवरत रूप से जारी रहेगा जब तक सीसीआईएम अपना खिचड़ी पद्धति का नोटिफिकेशन वापस नहीं लेती। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर जेए जयलाल के आव्हान पर मिक्सओपैथी का राष्ट्रव्यापी विरोध किया जा रहा है।

हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर करण पूनिया ने बताया कि प्रदेश की सभी 37 इकाईयां जोरदार विरोध प्रदर्शित कर रही हैं। पूरे भारत की सभी इकाईयां इसके खिलाफ एकजुट हैं। यह एक खिचड़ी चिकित्सा पद्धति है जिसके तहत आयुष, होम्योपैथी, यूनानी, योगा इन सब को मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया जा रहा है, जो देश की सेहत के लिए जानलेवा व घातक है। जिस व्यक्ति ने कभी ऑपरेशन वाला चाकू हाथ में लेकर कभी अपेंडिक्स हर्निया रसौली तक का ऑपरेशन नही किया हो, उस आयुष डिग्री धारक वैद्य को ट्रेनिंग देकर 58 तरह के शरीर के ऊपर से लेकर नीचे तक के सभी अंगों जैसे आंख नाक  कान गला दांत पेट हार्ट केंसर आदि ऑपरेशन का सर्जन बना दिया जायेगा।

डाक्टर पूनिया ने बताया कि डाक्टर अजीत गुलिया की अध्यक्षता में भिवानी इकाई ने 31 जनवरी को पूरे देश में सबसे पहले आईएमए के 30 साथियों के साथ बैठकर सचिवालय के नजदीक भूख हड़ताल की थी। भिवानी इकाई के सचिव डाक्टर ईश्वरदास गुप्ता ने बताया कि अब 4 फरवरी को भिवानी आइएमए के चिकित्सक  कैंडल मार्च करके विरोध दर्ज करवाएंगे व उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वास्थ्य मंत्री नीति आयोग नेशनल मेडिकल कमिशन को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। ज्ञात हो कि सिरसा जींद हिसार रोहतक सोनीपत फरीदाबाद दादरी रेवाड़ी कालका पिंजोर आदि जगह पर पहले ही धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल व कैंडल मार्च के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है।  यह राष्ट्रव्यापी विरोध अगले 14 फरवरी तक अनवरत रूप से जारी रहेगा, इसके तहत कैंडल मार्च, धरने, शांति प्रदर्शन किए जाएंगे और 2 घंटे ओपीडी सेवाएं बंद की जाएंगी। 6 व 7 फरवरी को हरियाणा से हेडक्वाटर के निर्देश के तहत केवल 20 डॉक्टर अपना विरोध दर्ज करवाने हेतु दिल्ली पहुंचेंगे।

error: Content is protected !!