किसान आंदोलन का 71वां दिन | संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम का अनिश्चितकालीन धरना 39वां दिन | गुरुग्राम, दिनांक 04.02.2021 – किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 71वें दिन किसान,मज़दूर,गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे। किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह,राव कमलबीर सिंह,आर एस राठी,गजे सिंह कबलाना तथा बीरू सरपंच ने संयुक्त बयान में कहा कि सरकार किसानों के लिए दिल्ली के दरवाजे बंद न करे। उन्होंने कहा की देश की 80% जनता गांव में रहती है जो खेती पर निर्भर है | उन्होंने कहा की सरकार दिल्ली के दरवाजे बंद करके 80% जनता की उपेक्षा कर रही है जोकि सरासर अनुचित है | उन्होंने कहा की सरकार को किसानो का उत्पीड़न बंद करके बातचीत करके किसानो की मांगो को मानते हुए तीनो काले कानूनों को रद्द कर दे वरना समय आने पर किसान भी सरकार का रास्ता बंद कर देंगे | उन्होंने कहा कि सरकार बिजली पानी काटकर तथा इंटरनेट सेवाएँ बंद करके किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है।उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन और जनांदोलन बन चुका है तथा देश के हर हिस्से से किसानों को समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया छोड़ दें और किसानों के साथ बातचीत करके काले कानूनों को रद्द कर दे। धरने पर बैठने वालों में सतबीर यादव एडवोकेट,सतपाल चोपड़ा एडवोकेट, पूर्व पार्षद जसबीर ठाकरान,भारती देवी,ऊषा सरोहा,नवनीत रोज़,बलकेश बाल,पूर्व पार्षद रविंदर कटारिया,बार एसोसिएशन के पूर्व सेक्रेटरी अरुण शर्मा, अमित पंवार, मनीष मक्कड़, हरि सिंह चौहान, विंग कमांडर एम एस मलिक,डॉक्टर धर्मबीर राठी,अमित नेहरा,मुकेश डागर,परमवीर कटारिया एडवोकेट,राहुल धनखड़ एडवोकेट, रेखा यादव, सुमन सहरावत एडवोकेट,नरेंद्रपाल किलहोड,राजकुमार राठी, सुधीर कटारिया,बलवान सिंह दहिया,वीरेंद्र कटारिया,सतीश मराठा,अभय पूनिया, योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,आर के देशवाल,मनोज शोराण,कंवर लाल यादव, अनिल पंवार, डॉक्टर प्रेमपाल सिंह दौलताबाद,दिलबाग सिंह,सुधीर कटारिया,बीरेंद्र सिंह कटारिया,तारीफ़ सिंह,कुलदीप फोगाट,महाबीर झाड़सा,राकेश झाड़सा ,बनिता यादव,राकेश नंबरदार,मंगलसिंह खर्रेटा,तनवीर अहमद,शमशेर राठी,फूल कुमार तथा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। Post navigation राव इंद्रजीत का दावा मिलेगी करोड़ों की रेल योजनाओं की सौगात गृहमंत्री अनिल विज ने आज कोरोना वैक्सीनेशन के प्रदेशभर में दूसरे चरण की शुरूआत गुरूग्राम से की