-कमलेश भारतीय हिसार की प्रसिद्ध रंगकर्मी जोड़ी का सिर्फ ग्यारह साल का बेटा विश्वराज अभी से रंग जमाने लगा है । तभी तो कहते है कि पूत के पांव पालने में ही नज़र आने लगते हैं और विश्वराज के भी दिखने लगे हैं । विश्वराज को प्यार से चुन्नू के नाम से पुकारते हैं और सब तरफ चुन्नू चुन्नू ही होती रहती है । चून्नू ओ पी जे एम एस में चौथी कक्षा का छात्र है और छह साल से रंगमंच पर अपने रंग बिखेर रहा है । -चुन्नू किससे क्या सीखा ?-पापा मनीष से एक्टिंग तो मम्मी राखी से नृत्य । -अभी तक रामायण, अग्रदूत । पापा के नाटक पतलून और एक राधा और एक मीरा कितने ही शोज में काम किया । कल ही मम्मी की कोरियोग्राफी में गंगा तेरा पानी निर्मल में भी रहा । -किसी फिल्म में भी आए ?-जी । अंकल । यशपाल शर्मा जी की दादा लखमीचंद में आप मुझे देख सकेंगे न । -प्रिय एक्टर कौन ? राजकुमार राव । -कोई पुरस्कार ?-एक्टिंग और डांस दोनों में फर्स्ट प्राइज । -क्या लक्ष्य ?-साइंटिस्ट बनना । -और क्या शौक ?-पशु पक्षियों से बहुत प्यार और लगाव । कितने ही जीवों को गोद ले रखा है अंकल हमारी शुभकामनाएं विश्वराज उर्फ प्यारे से चुन्नू को । आप इस नम्बर पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं : 7015781858 Post navigation पश्चिमी बंगाल में चोरों का धर्म परिवर्तन? बांसुरी की धुन और नृत्य नाटिका से शुरू हुआ रंग आंगन नाट्योत्सव