पत्रकारों को भी स्वास्थ्य का लाभ दें सरकार

नूंह : जुुुबैर खान

प्रैस क्लब(पंजीकृत) ने सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के माध्यम से पत्रकारों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की सुविधा मुहैया कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि पत्रकार सरकार के बीच एक सेतू के तौर पर कार्य करता है और मौजूदा दौर में पत्रकारिता जौखिम भरा कार्य हो गया है। ज्ञापन में कहा है कि पत्रकारों को प्रधानमंत्री की आयुष्मान स्वास्थ्य भारत योजना तक नही जोड़ा गया है जबकि वह कई बार शासन-प्रशासन की मार्फत अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं।

 ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पत्रकारों को आयु सीमा से नजरअंदाज कर सरकार की इस लाभकारी योजना से जोड़ा जाए। इस अवसर पर पत्रकार सुरेंद्र दुआ, ताहिर हुसैन, अंतराम खटाना, एडवोकेट संजय गुप्ता, जुबेर खान व सुरेंद्र माथुर सहित अन्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!