महामंडलेश्वर धर्मदेव के सरंक्षण के बैठक का आयोजन. एक से 27 फरवरी तक प्रत्येक घर से निधि समर्पण. राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण कूपन किये वितरित फतह सिंह उजालापटौदी। एक फरवरी से 27 फरवरी तक पूरे भारत वर्ष के प्रत्येक घर घर चलने वाले राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का प्रारंभ होने जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी हिन्दू सँघठनों ने कमर कस ली है। सभी हिन्दू समाज अपने आदर्श व आराध्य भगवांन श्री राम को भव्य मंदिर में विराज मान देखना चाहते है , जो कि पिछले 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद यह शुभ घड़़ी आयी है। यह बात महामंडलेश्वर धर्मदेव के सरंक्षण के बैठक का आयोजित बैठक में विभिन्न वक्ताओं के द्वारा कही गई। इसी अभियान को सफल बनाने के लिए महामंडलेश्वर व आश्रम हरि मन्दिर पटौदी के संचालक स्वामी धर्मदेव जो कि इस अभियान के हरियाणा प्रांत के संरक्षक भी है, के सानिध्य में एक बड़ी बैठक का आयोजन आश्रम हरि मन्दिर पटौदी में किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने अपनी अगाध आस्था,श्रद्धा और भक्ति सहित समर्पण भगवान श्री राम के प्रति प्रकट करते कहा कि यह अवसर हम सभी के जीवन मे पहला व आखिरी है । हमे अपने भगवान के प्रति नेक श्रद्धा से कार्य करते हुए कार्य करना है और कोई घर व परिवार इस अभियान में अपना समर्पण करने से छूटे नहीं, इस बात का भी जनभावना के अनुसार ध्यान रखा जाना आवश्यक है। विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि राम मंदिर निर्माण की पूर्व तैयारी पूरे देश मे हो चुकी है। प्रत्येक जिले, खण्ड, मण्डल व ग्राम स्तर पर सम्पर्क टोलियां बन चुकी है। सभी टोलियों के प्रमुख बन चुके है। इस अभियान में पूरे 14 दिन समर्पित करने वाले कार्यकर्ताओं की सूची भी बन चुकी है। जो कि भगवान श्रीराम के चैदह वर्ष के वनवास को समर्पित ये चैदह दिन है। शनिवार की इस बैठक में तीन इकाई बोहड़ा खण्ड, शेरपुर खण्ड व पटौदी नगर की टोलियों के सभी संयोजक, सह संयोजक, प्रमुख सह प्रमुख व समाज से अन्य सहयोगी माौजूद थे। उन्होंने बैठक में सभी दैयित्ववान कार्यकर्ताओं को 10, 100 व 100 रुपये के कूपन सौंप दिए। अनिल भारती ने अभियान की भूमिका व प्रस्तावना रखी। रथ यात्रा की योजना लोकेश गुप्ता जी ने रखी। प्रचार प्रसार योजना सुधीर मुदगिल ने रखी। इस बैठक में भूप सिंह माननीय जिला संघचालक, श्रीभगवान अभियान जिला प्रमुख जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, रामचन्द्र भारद्वाज बोहड़ा खण्ड संयोजक, अनिल भारती प्रमुख शेरपुर खण्ड, लोकेश गुप्ता प्रमुख पटोदी नगर, चंद्रभान सहगल प्रधान नगरपालिका पटोदी, (संयोजक पटोदी नगर), सुरेश यादव प्रधान नगरपालिका हैलीमण्डी, (पटोदी नगर जॉन 2 संयोजक) दिनेश जैन अध्यक्ष सेवा भारती पटोदी, अनिल भारती, यशपाल फरीदपुर, जिला पार्षद भूपेंद्र जी पलासोली, जय प्रकाश मिश्रा, सतपाल चैहान, कप्तान कर्मबीर, डॉक्टर भारत भूषण सुधीर मुदगिल, भारत लम्बरदार, जितेंद्र चैहान, बालू टेलर, ऐडवोकेट विष्णु सिंह राम, ऐडवोकेट नहार चैहान, अनिल भदौरिया नरेंद्र भदौरिया, दीपक , राहुल , व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। Post navigation राम मंदिर निर्माण…समर्पण निधि के लिए कार्यालय का उद्घाटन रिवाल्वर की नोक पर गल्ले से नकदी लूटी