कालका-चन्दरकान्त शर्मा। कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी की विधानसभा सदस्यता रद् हो गई है। उन्हें सजा मिलने के बाद हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ की निचली अदालत ने हाल ही में एक मामले में प्रदीप चौधरी समेत 15 लोगों को तीन साल की सजा सुनाई है, साथ कोर्ट ने इन पर 85 हजार का जुर्माना भी लगाया है। —प्रदीप चौधरी ने कही ये बात… विधानसभा सदस्यता रद्द होने पर प्रदीप चौधरी ने कहा कि स्पीकर साहब ने जो भी किया है कानून के तहत ही किया होगा लेकिन वे भी इस सम्बन्ध में कानूनी विचार-विमर्श कर देखेंगे आगे क्या करना है| अब दो जगह होंगे उपचुनाव…. कालका के विधायक प्रदीप चौधरी की सदस्यता रद्द हो जाने के बाद अब हरियाणा में दो जगह उपचुनाव होंगे। बतादें कि अभय चौटाला ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। Post navigation श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की पांच राज्यों की बैठक सम्पन सरकार किसान आंदोलन को जितना दबायेगी ये आंदोलन उतना ही मजबूत होगा – दीपेंद्र हुड्डा