भिवानी/मुकेश वत्स

 कितलाना टोल प्लाज़ा पर पूर्व कमाडेंट हवा सिंह सांगवान और भिवानी बार एसोसीएशन के प्रधान एडवोकेट सत्यजीत पिलानिया ने संयुक्त बयान में कहा कि कुछ लोग सरासर झूठा प्रचार कर रहें हैं कि 26 जनवरी को किसानों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया। जबकि लाल कि़ले पर जो तिरंगा झंडा प्रतिदिन लहराता है, उसको किसी ने छुआ तक नहीं।

लेकिन कुछ भाजपा सरकार समर्थक तत्वों ने वहां पंथिक झंडा फहराया उसमें किसानों का कोई दोष नहीं है। यदि राष्ट्रीय ध्वज का जो कुछ अपमान किया तो वह भी दिल्ली पुलिस ने किया, जिन्होंने ट्रैक्टरो से तिरंगे को खिंच कर उतारा और हाथ में लटका कर घूमते रहे। जबतक सरकार तीनों काले क़ानूनों को वापिस नहीं लेती है और एमएसपी पर क़ानून नहीं बनाती है तब तक किसानों का धरना इसी प्रकार जारी रहेगा। बल्कि आज से धरना और भी मज़बूत हो जाएगा।

error: Content is protected !!