भिवानी/मुकेश वत्स

 लाल झंडा भ_ा मजदूर यूनियन हरियाणा के बैनर पर जिला के सैकड़ों भ_ा मजदूरों की आम सभा सुरेन्द्र सिंह मैमोरियल पार्क भिवानी में हुई। आम सभा में जिला प्रशासन से समय रहते भट्ठा मजदूरों की मांगों का समाधान करने की मांग की। इस धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान भीम सिंह व संचालन जिला सचिव कुलदीप ने किया। लाल झंडा भ_ा मजदूर यूनियन हरियाणा के महासचिव विनोद कुमार ने भ_ा मजदूरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भ_ा मजदूरों के लिए भ_ों पर सभी श्रम कानून, स्वस्छ पीने का पानी, बोनस, पीएफ व ईएसआई लागू करवाने, पक्के मकान, सभी जरुरी वस्तुऐ सरकारी दरों पर दिये जाने, मजदूरों के बच्चों की शिक्षा का प्रबंध किया जाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन भी मजदूरों के साथ मजाक ही है। क्योंकी सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन से मजदूरों का गुजारा नही होता और हर बार भ_ा मजदूरों को अपनी मजदूरी बढ़ोतरी आन्दोलन के दम पर ही करवानी पड़ती है। इस बार भी महंगाई अनुसार पथेर का रेट 725 रुपये करने की मांग मजदूरों ने की है और जब तक मजदूरों की मजदूरी तय नही होती ये आंदोलन जारी रहेगा। इसी कड़ी में भिवानी, दादरी, महेन्द्रगढ, रोहतक व झज्जर के हजारों मजदूर 7 फरवरी को कृृषि मंत्री जेपी दलाल के आवास की घेराबंदी करेंगे, जिसमे हजारों भ_ा मजदूर शामिल होंगे।

error: Content is protected !!