भिवानी/शशी कौशिक

नशे के खिलाफ लोगों में जागरूक लाने के उद्देश्य से भिवानी निवासी पहलवान बिजेंद्र सिंह द्वारा जागरूकता अभियान जारी है। अभियान के तहत पहलवान बिजेंद्र सिंह विभिन्न गांवों व शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जहां पंपलेट वितरित कर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बता रहे है तो वही दूसरी तरफ अब वे शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से भी लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बता रहे हैं। इसी के तहत पहलवान बिजेंद्र सिंह ने जिला के गांव देवसर में शक्ति प्रदर्शन करते हुए तीन हजार किलो वजनी ट्रक को कच्चे रस्ते में लगभग 100 मीटर तक खींचा तथा लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई तथा जागरूकता पंपलेट वितरित किए। गांव देवसर में पहलवान बिजेंद्र सिंह द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने तीन हजार किलो वजनी ट्रक को कच्चे रस्ते में रस्सी के सहारे लगभग 100 मीटर तक खींचा तथा लोगों को संदेश दिया कि वे भी नशे को त्यागकर ताकतवर बन सकते हैं।

error: Content is protected !!