भिवानी/मुकेश वत्स सैंटर ऑफ इण्डिय़न ट्रेड यूनियनस् (सीटू) के आह््वान पर गणतंत्र दिवस के मौके पर सैकड़ों लोगों ने मोटरसाईकल पर तिरंगा मार्च किया। तिंरगा मार्च के लिए आज सुबह से ही सैकडों मजदूर, कर्मचारी व महिलाए पुराना बस अड््डा के सामने इक्टठा होना शुरू हो गई थी। तिरंगा मार्च सीटू जिला प्रधान राममेहर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर हुई तिरंगा सभा को सीटू राज्य कोषाध्यक्ष कामरेड विनोद कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कोरोना का बहाना बनाकर तानाशाही रूख अपनाते हुए श्रम कानूनों को खत्म कर मजदूर कर्मचारी विरोधी चार कोड मे बदल दिए व इसी दौरान तीन कृृषि कानून बनाकर मजदूर-किसान को कोरपोरेट घरानों के गुलाम बनाने की साजिश रची जा रही है। चार कोड बनाकर भाजपा सरकार जहा एक तरफ स्थाई रोजगार की जगह पर फिक्स ट्रम रोजगार लागू कर रही हैं, वही दूसरी ओर काम के घण्टे 8 से बढ़ाकर 12 घण्टे लागू करना चाहती है। न्यूनतम वेतन, हडताल जैसे मौलिक अधिकारो पर हमले किए जा रहे है। जिसके खिलाफ व 1 फरवरी के किसानों का संसद मार्च का सर्मथन करते हुए 7 फरवरी को भिवानी, दादरी, महेन्द्रगढ़, रोहतक व झज्जर के हजारों परियोजना कर्मी , भट््ठा मजदूर, मनरेगा, वन मजदूर, भवन निर्माण मजदूर, ग्रामीण सफाई कर्मी, ग्रामीण चौकीदार हजारो की संख्या में कृृषि मंत्री जेपी दलाल के आवास का घेराव करेगें। Post navigation किसान – किसी भी तरह की हिंसा हमारे आंदोलन का हिस्सा नहीं तीन हजार किलो वजनी ट्रक खींचकर नशे से दूर रहने का दिया संदेश