गुरुग्राम । गाँव नखरौला के निवासियों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संयुक्त रूप से आज 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांव नखरौला स्थित शहीद स्थल पर व हाई स्कूल नखरौला में बड़े हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। शहीद हुकम सिंह के पुत्र रामकिशन यादव, शहीद वीर देव के छोटे भाई सूर्य देव, वीरेंद्र यादव, सरपंच पति लक्ष्मण, प्रवीण व अन्य ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से गांव नखरौला स्थित शहीद स्थल पर देश की आन बान और शान राष्ट्रीय झंडा फहराया गया। ध्वजारोहण के इस खास मौके पर गांव के प्रमुख लोगों द्वारा शहीद नायक हुकमचंद एवं शहीद उप कमांडेंट वीर देव यादव की समाधि पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रधांजलि दी। राष्ट्रगान गाया गया व 2 मिनट का मौन रखा गया।

गांव की बहुत ही होनहार बेटी ऐकता यादव पुत्री राजीव पुत्र भूप सिंह जो इंजीनियरिंग व एमबीए की पढ़ाई करने के उपरांत बैंक में मैनेजर पद पर कार्यरत है द्वारा आज गणतंत्र दिवस पर राजकीय उच्च विद्यालय नखरौला के विद्यालय परिसर में उत्साह पूर्वक धूमधाम से विद्यालय की कर्मठ मुख्य अध्यापिका श्रीमती सुशीला कपूर की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि गांव की सरपंच श्रीमती संजय यादव तथा अन्य सभी अध्यापक गण, गांव के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ग्राम की होनहार बालिका कुमारी ऐकता यादव के कर कमलों द्वारा विद्यालय प्रांगण में झंडा फहराया गया। समस्त ग्राम वासियों द्वारा गांव की होनहार बेटी ऐकता यादव को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उपस्थित ग्राम वासियों, अध्यापकों व बच्चों द्वारा संयुक्त रुप से राष्ट्रगान गाया गया। वीरेंद्र ने राष्ट्रहित कविता सुनाई।

सूर्य देव ने अपने संबोधन में स्कूल के बच्चों से कहा कि आज का दिन गौरव का दिन है और सभी बच्चों को अपनी पूरी लगन व ताकत के साथ ऐकता यादव जैसे उच्च पढ़ाई करके अपना, अपने माता पिता गांव व देश का नाम रोशन करने के लिये प्रेरित किया व कहा की हम सभी को राष्ट्र हित में कार्य करने चाहिए। सरपंच श्रीमती संजम यादव ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय को प्रभावशाली नेतृत्व की भूमिका हेतु मुख्य अध्यापिका श्रीमती सुशीला कपूर को उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया एवं समस्त स्टाफ सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। सूर्य देव ने आगे बताया की समारोह में मुख्य अध्यापिका श्रीमती सुशीला कपूर का ओजस्वी व्याख्यान बहुत ही प्रभावशाली रहा जिसमें उन्होंने न केवल विद्यार्थियों को लोकतंत्र गणतंत्र इत्यादि शब्दकोश की पूर्ण जानकारी देते हुए व्याख्या की अपितु समस्त ग्रामीणों से नई शिक्षा प्रणाली का परिचय कराते हुए राजकीय विद्यालयों में हुए परिवर्तन संबंधित पूर्ण जानकारी दी। विद्यार्थियों द्वारा गणतंत्र दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए।

गणतंत्र दिवस समारोह में गांव के गणमान्य व्यक्तियों सरपंच संजम यादव, लक्ष्मण यादव, सूर्य देव, बीरेंद्र, प्रवीन, बिल्लू, अशोक, दीपक सरपंच, वीरेंद्र यादव, जयपाल, अनिल, , बिजेंद्र पांचाल, जयप्रकाश, सतीश, राजकुमार, सुनील, हरीसिंह, विद्यालय एसएमसी के सभी सदस्यों, अभिभावक व सैकड़ों ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!