चंडीगढ़, 20 नवंबर – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने आज सीसीएसएचएयू ( चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय , हिसार ) की डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ. सीमा परमार को हाल ही में प्रतिष्ठित “एएसएलआईपी महिला व्यक्तित्व पुरस्कार” से सम्मानित होने पर बधाई दी है। डॉ. परमार को यह सम्मान एसोसिएशन ऑफ सीनियर लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन प्रोफेशनल्स (एएसएलआईपी) कॉन्क्लेव 2024 के दौरान मिला, जो हाल ही में चंडीगढ़ में सीएसआईआर-आईएमटेक में आयोजित किया गया था। यह पुरस्कार लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है, जो ज्ञान और संसाधन सुलभता को बढ़ावा देने में उनके समर्पण और प्रभाव को रेखांकित करता है। मंत्री ने डॉ. परमार की उनके अनुकरणीय कार्य के लिए सराहना की और उन्हें इस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए आगे प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। Post navigation हरियाणा ने अधिसूचित की ‘हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना 2024’ 2022 तक सबको छत उपलब्ध करवाने की बात करने वाली भाजपा सरकार अपना ही वायदा भूली – कुमारी सैलजा