कब्जा से 03 लैपटॉप, 38 मोबाईल फोन, 25 बैंक खाता किट व 22 एटीएम कार्ड बरामद

गुरुग्राम: 20 नबम्बर 2024 – दिनांक 19.11.2024 को थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना GLS होम्स सोसायटी सोहना में कुछ व्यक्तियों द्वारा कॉल सेंटर चलाकर ऑनलाईन गेमिंग एप के माध्यम से गेम व सट्टा खिलाकर बैंकों में रुपए ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी किए जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए श्री प्रियांशु दीवान HPS, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के निर्देशन व निरीक्षक नवीन, प्रबंधक थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम के नेतृत्व में उप-निरीक्षक सचिन, उप-निरीक्षक कुलदीप पुलिस टीम के साथ GLS होम सोसायटी सोहना पहुंची, जहां पर 09 व्यक्ति लैपटॉप व मोबाईल फोन का प्रयोग करके ऑनलाईन गेमिंग ऐप के माध्यम से ऑनलाईन गेम खिलाते हुए मिलें, जिनकी पहचान मनीष निवासी जीवन नगर जिला सोनीपत हरियाणा, तोषण कुमार निवासी गाँव घाटी बिलन जिला कांगडा (हिमाचल-प्रदेश), मोहित गेरा निवासी मकान बत्रा वाली गली जिला फतेहाबाद वर्तमान निवासी भठा कालोनी जिला फतेहाबाद, राकेश निवासी नहर कॉलोनी जिला फतेहाबाद, अनमोल गिलहोत्रा निवासी लाजपत नगर जिला फतेहाबाद, मनीष निवासी जीवन नगर जिला सोनीपत, बबलू निवासी गाँव कन्हैया खेड़ा जिला उन्नाव (उत्तर-प्रदेश), संयम मेहता निवासी सैक्टर-3 जिला फतेहाबाद, सागर निवासी ठंडी सड़क डाक बंगला जिला हिसार के रूप में हुई।

उपरोक्त आरोपी ऑनलाईन जुआ/सट्टा खेलते/खिलाते हुए पाए जाने पर इनके विरुद्ध थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में धारा 318(4) BNS, गैंबलिंग एक्ट व आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी सागर कॉल सेंटर का काम संभालता है तथा बाकी आरोपियों को नौकरी पर रखा हुआ है। आरोपी लोगों को आईडी बनाकर दे देते थे और ये लोगों से रुपए डलवाकर ऑनलाईन ऐप के माध्यम से ऑनलाईन गेम/सट्टा खिलाते। ऑनलाईन गेमिंग के माध्यम से धोखाधड़ी करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले बैंक अकाउंट कॉल सेंटर का संचालक सागर उपलब्ध करवाता था। आरोपी यह कॉल सेंटर पिछले करीब 02 महीने से चला रहे थे। आरोपियों को यह काम करने के बदले लगभग 20 हजार रुपए सैलरी तथा 5% कमीशन मिलता था।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 03 लैपटॉप, 38 मोबाईल फोन, 25 बैंक खाता किट व 22 एटीएम कार्ड बरामद किए है।

आगामी पूछताछ के लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!