पंचकुला/चंडीगढ़, 25 जनवरी – अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आधुनिकीकरण और कल्याण) हरियाणा, श्री आलोक कुमार रॉय ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी का दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। पुलिस मुख्यालय में सभी ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस अवसर पर एडीजीपी प्रशासन और आईटी श्री ए एस चावला, एडीजीपी क्राइम अगेंस्ट वूमन श्रीमती कला रामचंद्रन, डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर श्री राकेश कुमार आर्य सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं जवान भी उपस्थित थे। Post navigation शांति और अनुशासन के रास्ते पर चल रहे किसान आंदोलन की जीत तय – हुड्डा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए मुख्य अतिथियों की संशोधित सूची