भिवानी/मुकेश वत्स

चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा एमएससी के माइक्रोबायोलॉजी के शैक्षणिक सत्र 2020-22 के छात्रों के अभिविन्यास एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माइक्रोबायोलॉजी के सभी छात्रों ने कोविड-19 के सुरक्षा उपायों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। एमएससी माइक्रोबायोलॉजी में प्रवेश लेने वाले नये विद्यार्थियों के लिए पूर्वाह्न 11.00 बजे उन्मुखीकरण कार्यक्रम शुरू हुआ। विभागाध्यक्ष प्रो. ललिता गुप्ता ने  सभी नये छात्रों का हार्दिक स्वागत किया। छात्रों ने अपना परिचय दिया और अपने भविष्य की कैरियर योजनाओं के बारे में भी बताया।

प्रो.ललिता गुप्ता ने बताया कि उन्हें यह जानकर अच्छा लगा कि विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साही और गर्वित हैं। विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस, विश्वविद्यालय के विजन और मिशन, विभिन्न शाखाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि छात्र इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं। उन्होंने नए सिलेबस और च्वाइस बेस क्रेडिट सिस्टम, ओपन ऐच्छिक, हॉबी क्लासेस, एमओओसी पाठ्यक्रम, विभागीय गतिविधियों और आंतरिक और अंतिम परीक्षा योजनाओं के बारे में बताया।

error: Content is protected !!