भारत सारथी गुरुग्राम। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ हरियाणा की सह संयोजक अनिता लूथरा अग्रवाल ने मुकेश शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए गुरुग्राम की समस्त जनता का तहे दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि इस चुनाव में गुरुग्राम की जनता ने विपक्ष द्वारा फैलाए गए जातिवाद और धर्म के मुद्दों को सिरे से नकारते हुए राष्ट्रहित और प्रदेश के विकास के लिए वोट दिया। यह जीत जनता के विश्वास और समर्थन की जीत है। गुरुग्राम के नागरिकों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी निभाते हुए विकास और प्रगति के पथ पर आगे बढऩे का स्पष्ट संदेश दिया है। मुकेश शर्मा ने हमेशा गुरुग्राम की उन्नति और नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है, और जनता का यह अपार समर्थन यह साबित करता है कि वे अपने जनहित के कार्यों में सफल रहे हैं। यह जीत सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की है जिसने गुरुग्राम को एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने में योगदान दिया है। मैं शीर्ष नेतृत्व से विनम्र अपील करती हूँ कि मुकेश शर्मा जी को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाए, जिससे वे गुरुग्राम के विकास कार्यों को और भी तेज़ी से आगे बढ़ा सकें। उनकी नेतृत्व क्षमता और जनता का अपार समर्थन इस बात का प्रमाण है कि उनके नेतृत्व में गुरुग्राम का विकास नई ऊंचाइयों को छू सकता है। दूसरी ओर, विपक्ष ने इस चुनाव में विकास के मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय जलेबी और अन्य गैर-महत्वपूर्ण विषयों पर बात की, जबकि जनता ने स्पष्ट रूप से विकास के मुद्दों को चुना और मुकेश शर्मा जी को भारी मतों से विजयी बनाया। यह चुनाव परिणाम बताता है कि गुरुग्राम की जनता अब सिर्फ विकास चाहती है और उन्होंने इसे प्राथमिकता दी है। साथ ही, मैं हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए पूरे प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करती हूँ। यह जनता का समर्थन और विश्वास है जो हमें निरंतर प्रेरित करता है। मैं आशा करती हूँ कि आने वाले समय में भी आपके समर्थन से गुरुग्राम और प्रदेश को नए आयामों तक पहुंचा सकेंगे। एक बार फिर से, गुरुग्राम और हरियाणा की जनता का हृदय से आभार। Post navigation भाजपा की तीसरी बार हुई प्रचंड जीत पर भाजपाईयों ने मनाया जश्न हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 में किसको कितने वोट मिले