गणतंत्र दिवस हमारे देश मे राष्ट्रीय पर्व के रुप मे मनाया जाता है इस वर्ष जिला पानीपत मे माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य मे आ रहे है । किसान आंदोलन के देखते हुए कुछ संगठनो ने मुख्यमत्री महोदय का विरोध करने की बात कही है । जिसको देखते हुए पुलिस लाईन पानीपत मे दंगा निरोधक टीम द्वारा माँक ड्रिल का अभ्यास कराया जा रहा है जिसमे भीड को नियन्त्रित करना व दंगा निरोधक गतिविधियो पर काबु पाने के लिए अभ्यास कराया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक पानीपत श्री शंशाक कुमार सावन ने कठोर शब्दो मे साफ साफ कहा कि 26 जनवरी के दिन अगर किसी भी असमाजिक तत्व ने माहौल बिगाडने की कोशिश की तो उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा क्योकि यह कोई राजिनैतिक प्रोग्राम नही है यह एक राष्ट्रीय पर्व है । Post navigation पानीपत : पुलिस वाले का शाही अंदाज, ऑन ड्यूटी पुलिस बूथ में करवाई मसाज पानीपत : सीवर की खुदाई में निकला प्राचीन गुंबद, जांच पुरातत्व विभाग से कराने की बात, काम रुका