गुरुग्राम 21 जनवरी। अब वाहन मालिको को अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्टेªशन प्लेट व स्टीकर के लिए पंक्तियांे में नहीं लगना पड़ेगा। जिला प्रशासन द्वारा लोगो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हाई सिक्योंरिटी रजिस्टेªशन प्लेट व स्टीकर लगवाने की आॅनलाईन सेवा शुरू की गई है। क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण गुरूग्राम द्वारा आज विकास सदन से इस पहल की शुरूआत की गई। हाई सिक्योरिटी रजिस्टेªशन प्लेट व स्टीकरों को वाहनों पर घर-घर लगाने की आॅनलाईन सेवा को आज विकास सदन से शुरू किया गया। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को वैबसाईट www.hsrphr.com पर आॅनलाईन आवेदन करना होगा जिसके बाद कंपनी द्वारा उनके वाहनों पर घर बैठे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के हाई सिक्योरिटी रजिस्टेªशन प्लेट व स्टीकर लगाए जाएंगे। इससे पहले वाहन मालिको को दुकान पर जाकर यह कार्य करवाना पड़ता था जिससे उनका समय बर्बाद होता था और उन्हें घंटो लाईन में खड़े रहना पड़ता था। Post navigation भाजपा नेता जीएल शर्मा की माता जी को श्रद्धांजलि देने पहुंची कई हस्तियां हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम मे सरकारी जमीन बेचने वालों का किया पर्दाफाश