रमेश गोयत पंचकूला 20 जनवरी । जननायक जनता पार्टी को बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब पंचकूला की राजीव व इंद्रा कालोनी के दर्जनों परिवारों ने उपमुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यन्त चौटाला के समक्ष उनके चंडीगढ़ निवास पर ओपी सिहाग जजपा जिला अध्यक्ष शहरी व ग्रामीण प्रधान भाग सिंह दमदमा की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा। इस जोइनिंग का आयोजन वार्ड नं 6 पंचकूला से जजपा की तरफ से वार्ड मेंबर का चुनाव लड़ चुकी कविता बिड़लान व इस वार्ड के प्रमुख समाजसेवी एवं कविता के पति जसबीर जस्सी द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ किया गया। जजपा में शामिल होने वाले प्रमुख लोगो मे पंचकूला जिले की सफाई कर्मचारी यूनियन के पितामह व काफी सालो तक यूनियन के प्रधान रहे जिलेसिंह के अतिरिक्त ,नसीब अहमद,विजेंदर, सुरेश सिरसवाल, संजीव सूद,कर्मबीर बिड़लान ,रिंकू गौतम, सुनीता रानी,कुसुमदेवी, गीतारानी फुला देवी ,मुन्नी देवी ,निर्मला ,सुरेश,विजय कुमार, रिम्पी,हितेश कुमार आदि रहे। उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने पार्टी में सभी नए शामिल होने वाले कार्यकर्ताओ का स्वागत किया तथा उम्मीद जताई कि इनके आने से जजपा पंचकूला में और मजबूत होगी। उन्होंने मोके पर मौजूद दोनो प्रधानों ओपी सिहाग व भाग सिंह दमदमा को इस कार्य के लिए बधाई दी तथा उन दोनों से आह्वान किया कि जिला पंचकूला में सब को साथ लेकर पार्टी को नई उच्चाईओ तक ले जाने के लिए और मेहनत करे।जजपा जिला प्रधान सिहाग ने पार्टी में शामिल हुए सभी नए साथियों को विश्वास दिलाया कि उन सभी को पार्टी में पूरा मानसम्मान दिया जाएगा व इज्जत प्रदान की जाएगी । इस मौके पर के सी भारद्वाज, राजेन्द्र लॉट,विशम्बर पाठक, गोलडी जैन आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। Post navigation स्टेट क्राइम ब्रांच ने 6 बच्चों को रेस्क्यू करके सेक्टर 20 की मोटर मार्किट से छुड़वाया शहर को साफ सूथरा रखने में सफाई मित्रों का अहम योगदान-कुलभूषण गोयल