कहा: जब तक नहीं मानी जाती मांगे धरना रहेगा जारी भिवानी/धामु। हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष के धरने पर शिक्षक तालमेल कमेटी के बैनर तले लघु सचिवालय के बाहर चल रहे धरने को महिला शारीरिक शिक्षक प्रवीण कुमारी, मीनू रानी, मुन्नी देवी कृष्णा, मुकेश कुमारी, नीतू रानी ने संयुक्त रूप से कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं के साथ भी अत्याचार करने से पीछे नहीं हट रही है। सर्दी के मौसम में महिलाएं अपना कार्य छोडकर अपनी बहाली की गु़हार लगाने धरने पर पहुंच रही हैं। वे अपने परिवार व बच्चों के साथ मिलकर दूर दराज क्षेत्रों से आकर बहाली की आवाज उठा रही हैं। भाजपा सरकार उनकी मांगे मानने की बजाए उनकी आवाज को दबा रही हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा दे रही है, वहीं दूसरी ओर बेटियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। वे काफी वर्षों से शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रही थी, इसी दौरान सरकार ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिसके चलते उनका पूरा परिवार सडक़ों पर आ गया है। सरकार को उनके बारे में सोचना चाहिए और उनको समय रहते हुए शिक्षा विभाग में समयोजित करना चाहिए। Post navigation फैसला हुए बिना टावरों पर नहीं होने देंगे काम: राकेश आर्य जीबीटीएल कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रबंधन से मिली मजदूर सभा