रेवाड़ी, 19 जनवरी 2021 – आज बीजेपी जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष हुक्म चन्द यादव की अध्यक्षता में एक बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए हुक्म चंद यादव ने कहा की किसान आंदोलन पूरी तरह विपक्ष द्वारा प्रायोजित है। साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि कानून पूरी तरह किसान हितैषी है । कॉंग्रेस पार्टी अपने आस्तीतव को बचाने के लिए तीन कृषि कानूनों पर भ्रांति फैला रही है।

जिला कार्यालय मे हुई बैठक मे ये निर्णय लिया गया की तीनों कृषि विधेयक कानूनों के फायदे घर घर तक पहुचाने के लिए टोलियों का गठन मण्डल स्तर पर किया गया। ये टोलिया घर घर जाकर तीनों कानूनों के फायदे किसानों तक बताने व समझाने का काम कल दिनांक 20 जनवरी से 27 जनवरी तक करेंगी । बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव ने तीनों कानूनों के फायदे गिनाते हुए कहा तीनों कानून किसान हितैषी है। इस कानून से किसानों के ऊपर लगी पाबंदियों को हटाना तथा उन्हे विपणन के पुराने विकल्प को चालू रखते हुए नए विकल्प उपलब्ध कराना जिससे उपज का अधिक दाम मिल सके ।

अंतर –राज्य एवं राज्य के भीतर बाधा मुक्त व्यापार हेतु इको सिस्टम उपलब्ध कराया गया है।
केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों के इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण व्यापारिक लेन-देन की आचार संहिता एवं भुगतान की प्रक्रिया निर्धारित करने का प्रावधान है।

केंद्र सरकार द्वारा बाज़ार सतर्कता एवं मूल्य प्रसार प्लेटफ़ोरम स्थापित किया जाएगा ताकि किसानों को कृषि उपज के मूल्य के संबंध में सूचनाएँ प्राप्त हो सके।

किसानों के लिए सुझाव और सरल विवाद समाधान तंत्र की व्यवस्था जिनके अंतर्गत उल्लंघन होने पर व्यापारियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई का प्रावधान है ।

फ़सल कटाई के पूर्व कृषि उत्पादों की ख़रीद और कृषि सेवाओं के प्रावधान लिए किसान एवं प्रायोजकों का केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण व्यापारिक लेन देन की आचार संहिता एवं भुगतान की प्रक्रिया निर्धारित करने का प्रावधान है ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, जिला प्रभारी अजीत कालवाडी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश खोला, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी महावीर यादव, जिला महामंत्री ईश्वर चनिजा, मीडिया प्रभारी बिजेंद्र यादव, आईटी प्रमुख नवीन कुमार सहित जिले के सभी पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री व सभी जिला के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!