कृषि कानूनों को लेकर भाजपा लीगल सैल की बैठक आयोजित

भिवानी/मुकेश वत्स

 भाजपा कार्यालय में बीजेपी लीगल सैल की जिला स्तरीय बैठक लीगल सैल के जिलाध्यक्ष सचिन सिंगला एडवोकेट की अध्यक्षता में की गई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़ के मार्गदर्शन से सचिन सिंगला एडवोकेट ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि लाए गए तीनों कानूनों को कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए लाए गए कानून व किसानों के लिए लाभकारी बताया।

 नए कृषि कानून पूरी तरह से किसानों के हित में है। इन कानूनों में किसानों को उनकी उपज के विक्रय की स्वतंत्रता प्रदान करते हुए ऐसी व्यवस्था का निर्माण किया है, जहां किसान एवं व्यापारी कृषि उपज मंडी के बाहर भी अन्य माध्यम से भी उत्पादों का  सरलतापूर्वक व्यापार कर सकें। परिवहन लागत एवं कर में कमी लाकर किसानों को उत्पाद की अधिक कीमत दिलाने का काम किया है। ई-ट्रेडिंग के जरिये किसानों को उपज बिक्री के लिए ज्यादा सुविधाजनक तंत्र उपलब्ध कराया गया है। इसमें किसानों की फ़सल को एक राज्य से दूसरे राज्य में बिना किसी रोक-टोक के बेचने को बढ़ावा दिया गया। किसानों का माल खरीद सकने वाले लोग, तीन दिन के अंदर किसानों को भुगतान करेंगे। बाज़ार की अनिश्चितता के ख़तरे को किसान की जगह कॉन्ट्रैक्ट फ़ार्मिंग करवाने वाले प्रायोजकों पर डाला गया है। इस प्रावधान से कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा।  कीमतों में स्थिरता आएगी, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा शुरू होगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!