पूर्णिमा बारहवी कक्षा की एमिटी की है छात्रा. शुरू हुआ मंदिर निर्माण निधि संग्रह कार्यक्रम फतह सिंह उजाला पटौदी। भगवान श्री राम मंदिर निधि संग्रह कार्यक्रम पूरे देश मे बडे जोश से हो रहा है। जिला मे भी रविवार को पहला चैक एक बालिका द्वारा प्रभु श्री राम के चरणों मे अर्पित किया गया। पूर्णिमा राव ने आज विहिप जिला अध्यक्ष श्री अजीतसिंह को एक लाख का चैक राम जन्मभूमि के लिए दिया। आर.एस.एस. के मार्गदर्शन मे विहिप व आर एस एस गुरूग्राम टोली अधिक से अधिक लोगो से संपर्क करके अभियान को प्रगति की ओर ले जा रही है। इस निधि संग्रह मे संघ के सभी आयाम पूर्ण समर्पण से लग रहे है। इस अभियान से समाज के सभी वर्गों से संपर्क किया जा रहा है। एक शोध-संस्थान अयोध्या मे बन रही है और देश-विदेश के विद्यार्थी प्रभु दर्शन के साथ शोध भी करेंगे ऐसा जानकर नई पीढी इस अभियान से जुड रही है। भगवान श्री राम के प्रति अगाध श्रद्धा और आस्था रखने वाली पूर्णिमा बारहवी कक्षा की एमिटी की छात्रा है । भगवान श्री राम मंदिर निधि संग्रह के लिए संघ व विहिप आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की टोली बनाने के साथ भगवान श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह मे जुटा है। Post navigation विज्ञान और प्रौद्योगिकी का प्रयोग राष्ट्र की मजबूती के लिये हो राव इंद्रजीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुए रूबरू…कोरोना महामारी के चलते में आपके बीच नहीं आ पाया: राव इंद्रजीत