-कमलेश भारतीय मैं किसानों के साथ हूं । किसान मेरी प्राथमिकता है । पार्टी की बात अलग है । यह कहना है पूर्व राज्यसभा सांसद ; पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ बीरेंद्र सिंह का । वे भोडिया बिशानोईयान में गुरमेश विश्नोई की बहन नरीना विश्नोई के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने आए थे । चौ बीरेंदर ने स्वीकार किया का किसा न आंदोलन राष्ट्रीय स्तर का आंदोलन बनता जा रहा है और केंद्र सरकार को बातचीत के माध्यम से इसका तुरंत हल निकालना चाहिए । बातचीत ही इसका हल है । टैक्टर परेड पर पूछू जाने पर चौ बीरेंदर ने कहा राष्ट्रीय आंदोलन में सब आ जाता है । क्या आप राजनीति से संन्यास ले चुके?-नहींसक्रिय,राजनीति में हूं और बेटे को टिकट के समय कहा था कि चुनावी राजनीति से अलग रहूंगा लेकिन राजनीति जारी रखूंगा । इस अवसर पर गुरमेश बिश्नोई, सोहन लाल बिश्नोई, सरोज सिहाग , राकेश मलिक, यशबीर बिश्नोई व वीरेंद्र विश्नोई, परमिंद्र सहरावत आदि मौजूद थे । Post navigation जीवन उत्सव और ट्रैक्टर परेड हिसार एयरपोर्ट के नाम पर आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही बीजेपी