भिवानी के टैलेंट ने समय-समय पर किया है देश का नाम रोशन: धर्मवीर सिंह

भिवानी/मुकेश वत्स

महिंद्राज शिक्षण संस्थान का उद्घाटन सांसद धर्मवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर शिक्षण संस्थान से जुड़े सचिन कुमार, रणदीप ,विक्रम और मोहित ने शिक्षण संस्थान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि देश भर में 108 शाखाएं है। भिवानी जिले के विद्यार्थी वर्ग को सेवा मिलेगी। लाखों विद्यार्थियों का उनके ग्रुप के द्वारा टैलेंट आगे लाया गया है। अब यही प्रयास रहेगा कि भिवानी जिले के विद्यार्थी के टैलेंट को भी आगे लाया जा सके।

इस अवसर पर बोलते हुए सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भिवानी खेलों की तरह आगे बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान कोई भी हो, यदि बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवाता है तो विद्यार्थी अच्छी शिक्षा ग्रहण करके उस क्षेत्र का नाम रोशन करने में पीछे नहीं रहते। उन्होने कहा कि साइंस टैक्नोलॉजी, आईएएस, एचसीएस, आईआईटी या नीट जैसी अनेक परीक्षाएं जिनमें यहां के विद्यार्थियों ने जिले का नाम रोशन किया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!