भिवानी/धामु

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ भिवानी संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की मासिक बैठक सर्व कर्मचारी संघ कार्यालय में जिला प्रधान प्रवक्ता अजीत राठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव मौलिक मुख्याध्यापक सुखदर्शन सरोहा ने किया।

बैठक में विभागीय समस्याओं जैसे इंकरीमेंट, प्रमोशन, एलटीसी, एसीपी, ऑनलाईन ट्रांस्फर पॉलीसी की खॉमिया, विभाग में 50 हजार अध्यापकों की पोस्टें खाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, न्यू पैंशन योजना रद्द करवाना, 1983 पीटीआई की बहाली, ड्राईंग अध्यापकों की सेवा सुरक्षा को  लेकर वक्ताओं ने चिंता जाहीर की। बैठक बारे जानकारी देते हुए जिला प्रधान प्रवक्ता अजीत राठी ने बताया कि संघ आगामी दिनों में नई शिक्षा नीति के दुष्प्रभावों को उजागर करने के लिए स्कूलों में जन जागरण अभियान चलाएगा। नई शिक्षा नीति निजिकरण को बढ़ावा देती है व शिक्षा को महंगी करती है। जिससे आम नागरिक शिक्षा से वंचित हो जाएगा।

जिला सचिव मौलिक मुख्याध्यापक सुखदर्शन सरोहा ने बताया कि तीनों कृषि कानून आम जन विरोधी हैं। सरकार तीनों कानूनों को वापस ले व एमएसपी के लिए कानून बनाए। उन्होंने बताया कि किसानों का हमारे देश की जीडीपी में अहम योगदान है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार पुरानी पैंशन बहाल करे व नई पैंशन योजना को रद्द करे, सरकार ने वेतन में जो डीए कट लगा रखा है उसे बहाल करें। ब्लॉक भिवानी के प्रधान अनुप सिवाच ने बताया कि अध्यापक संघ उपरोक्त शिक्षा विरोधी नीतियों को लेकर 28 जनवरी से 28 फरवरी तक विभिन्न खण्डों पर प्रदर्शन करेगा। मार्च में खण्ड स्तरीय सम्मेलन करवाए जाएंगे।

error: Content is protected !!