— जिला में कुल मतदाताओं की संख्या हुई 12 लाख 32 हजार 10 गुरुग्राम, 17 जनवरी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ यश गर्ग ने बताया कि एक जनवरी 2021 को अर्हता तिथि मानकर जिला गुरुग्राम की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद अन्तिम प्रकाशन 15 जनवरी को सम्बन्धित बीएलओं के माध्यम से जिला के सभी मतदान केन्द्रों पर कर दिया गया हैं। संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद गुरुग्राम ज़िला के चारों विधान सभा क्षेत्रों में कुल 1232010 मतदाता हो गए हैं । पुनरीक्षण के दौरान जिला गुरुग्राम ज़िला की मतदाता सूचियों में कुल 16701 नए मतदाता शामिल किये गये हैं। इनमें पटौदी निर्वाचन क्षेत्र में 4708, बादशाहपुर में 4146, गुरुग्राम में 1824 तथा सोहना में 6023 नए मतदाता शामिल हैं। ज़िला में पुनरीक्षण से पहले 16 नवम्बर 2020 को मतदाताओं की संख्या 1215309 थी । उपायुक्त ने बताया अन्तिम प्रकाशन अनुसार अब जिला गुरुग्राम में कुल 1232010 मतदाता हो गये हैं जिनमें पटौदी निर्वाचन क्षेत्र में कुल 224228 , बादशाहपुर में 403385, गुड़गांव में 367595 तथा सोहना में 236802 मतदाता हैं। अब पटौदी विधान सभा क्षेत्र में 117696 पुरुष और 106532 महिला मतदाता हैं, बादशाहपुर विधानसभा में 213220 पुरुष व 190165 महिलाएं , गुडगाँव विधानसभा में 192721 पुरुष व 174874 महिला मतदाता और सोहना विधानसभा में 126637 पुरुष व 110165 महिला मतदाता हैं । ज़िला के कार्यवाहक चुनाव नायब तहसीलदार राजेंद्र ने बताया कि मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओं के पास उपलब्ध वर्तमान मतदाता सूची में अपना नाम नि:शुल्क देख सकते हैं। कोई भी व्यक्ति या मतदाता अधिक जानकारी के लिये मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा की वैबसाईट www.ceoharyana.gov.in व www.nvsp.in पर अपना नाम आनलाईन चैक कर सकता है। इसके अलावा, कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 1950 पर डायल करके भी अपने वोट का पता कर सकता है । उपायुक्त डॉ गर्ग ने बताया कि मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान मृतक या स्थाई तौर पर स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिये गये है। उन्होंने कहा कि यदि योग्य व्यक्ति का नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं तो वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतू फार्म नंबर 6 ऑनलाइन ‘वोटर पोर्टल’ पर भरें। इसी प्रकार, मृतक या स्थाई तौर पर स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवाने के लिये फार्म नंबर 7 भरे, अपने विवरण में संशोधन करवाने के लिये फार्म नंबर 8 भरे। एक ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र पर अपना नाम स्थानान्तरण करवाने के लिये फार्म नंबर 8क भर सकता हैं। मतदाता फार्म www.nvsp.in पोर्टल पर जाकर आनलाईन भी भर सकते हैं। आन लाईन फार्म भरने के लिये अपना हाल ही में खिचवाया हुआ रंगीन पास पोर्ट साईट फोटो, जन्म तिथि व रिहायश के प्रमाण की मूल प्रति स्कैन करके अपलोड करे। उपायुक्त ने आम जनता से अपील की हैं जिन पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतू फार्म नंबर 6 भरकर उसके साथ रंगीन फोटो, जन्म तिथि व रिहायश के दस्तावेज साथ लगाकर अपने बीएलओ के पास या बीएलओ से वैरिफाई करवाकर जिला निर्वाचन कार्यालय गुरुग्राम में जमा करवा सकते हैं। Post navigation जीएल शर्मा की माताजी के निधन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जताया शोक जिला प्रशासन अपना हठीला रवैया छोड़े: कैप्टन अजय