—– ग्राम सचिव परीक्षा का रद्द होना शासन प्रशासन की नाकामी : आप —-

हाल ही में संपन्न हुई ग्राम सचिव परीक्षा नतीजे आने से पहले ही रद्द हो गई है और वर्तमान सभी दल इसको लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साध रहे है

इसी पर आम आदमी पार्टी नेता सचिन जैन ने हरियाणा सरकार की तुलना धृतराष्ट्र काल से की है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महाभारत काल में सरे आम होते कुकृत्य पर धृतराष्ट्र मौन थे उसी प्रकार वर्तमान सरकार भी हरियाणा में कार्य कर रही है

जैन ने आगे कहा कि पिछले 6 साल में खट्टर सरकार युवाओं को रोजगार देने में फ़ैल रही है जिसकी तकसीद खुद चार दिन पूर्व जारी मुख्यमंत्री के आंकड़े कर रहे है जिसमे उन्होंने अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले 6 साल ने 80000 नौकरियां दी है, क्या इतने बड़े प्रदेश में सालाना 13500 के करीब नौकरी से युवाओं को भला होगा?

मज़े की बात यह है कि सरकार ने पिछले 6 साल में पहला तो ना बराबर नौकरी निकली और जब कभी निकली भी तो ज्यादातर बार परीक्षा रद्द हो गई या हो ही नहीं पाई जिसका ताज़ा उदाहरण ग्राम सचिव परीक्षा का रद्द होना है, यह परीक्षा सम्पन्न होने के बाद रद्द होना सरकार और परीक्षार्थी पर बोझ डालता है, यह खुले तौर पर हो रहा भ्रष्टाचार है जिसमे शाषण प्रशासन खुले तौर पर संलिप्त है

जैन ने यही भी कहा कि वर्तमान सरकार नौकरियां देने में तो नाकाम हो ही रही है पर अब लगातार नौकरियां छीनने का काम भी कर रही है जिसके दो उदाहरण जनता के बीच है पहले तो 1983 पीटीआई को हटाना हो और उसके बाद हाल ही में 1518 डी ग्रुप के कर्मचारियों को हटाने की बात हो

नैतिकता के आधार पर जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री इस्तीफा दे : सुशील कुमार गुप्ता

आम आदमी पार्टी के हरियाणा सह प्रभारी व राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार की पूरक हो गई है जो लगातार भ्रष्टाचार कर रही है, 2020 में लगातार घोटाले सामने आए चाहे शराब घोटाला हो, रजिस्ट्री घोटाला हो या फिर पब्लिसिटी घोटाला

और अब साल की शुरुवात होते ही यह ग्राम सचिव भर्ती में धांधली, मै माननीय हाईकोर्ट से अपील करता हूं कि उक्त विषय की एक निष्पक्ष कमेटी बनाकर मामले की जांच की जाए और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए, मेरा मानना है कि उक्त कांड की जांच होने पर काफी बड़े नेता और मंत्रियों का नाम भी सामने आएगा

error: Content is protected !!