भिवानी/मुकेश वत्स गांव प्रेमनगर में मैडिकल कॉलेज निर्माण हेतू चल रहे धरने के 16वें दिन काफी बड़ी संख्या में गांव व आस-पास के दूसरे गावों के लोगों की काफी बड़ी संख्या धरने पर रही। सभी धरनारत लोगों ने अब आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया तथा किस प्रकार से आगे धरने को बढ़ाना है। धरने के चलाना हैं। उसी पर विचार-विमर्श किया। आगे धरने पर महिलाओं की उपस्थिति पर भी विचार-विमर्श किया गया। आगे से धरने पर महिलाओं की अहम भूमिका रही। पहले गांव की महिलाएं धरने पर आएंगी उसके बाद दुसरे गांवों की महिलाएं भाग लेंगी। धरने पर उपस्थित सदस्यों ने मन बना लिया है कि जब तक मैडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू नहीं कर दिया जाता धरना समाप्त नहीं होगा। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में नौकरियों एवं शैक्षणिक सीटों में गांव वासियों व हल्का वासियों के आरक्षण की मांग भी पूरा करवाने तक धरना जारी रहेगा। धरनावासियों ने कमेटी विस्तार करने पर विचार किया। पूरे क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर धरने को चलाने पर विचार हुआ। धरने पर सरपंच प्रतिनिधि नरसिंह, प्राचार्य राजकुमार, सुरेश फौजी, राजेन्द्र दूहन, राजकुमार दूहन, जयसिंह दूहन, संजय नंबरदार, सुखबीर कोकी, ओम बूरा, सुबे सिंह, बलजीत, अशोक बूरा, कूकू, बलवान, राजेन्द्र ढांडा, गांव मंढाणा से कुलदीप एडवोकेट, सुभाष मंढाणा, गांव तिगड़ाना से प्रधान राजेश, दीपा तंवर, प्रदीप सरपंच, नरेश सरपंच, प्रदीप ठेकेदार आदि उपस्थित रहे। Post navigation सांसद धर्मबीर का 16 गांवों के किसानों की महापंचायत में किया विरोध, बिना सम्बोधन किए वापिस लोटे सांसद कमेरे वर्ग पर की गई चोट सरकार को पड़ेगी भारी : गंगाराम श्योराण