कुंडू बोले- परसों तक किसान मोर्चे के नेता 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड की पूरी योजना बनाकर दे देंगे उसी के मुताबिक होगी दिल्ली ट्रैक्टर परेड. -किसानों को अनुशासन में रहकर कामयाब करना है किसान आंदोलन. सुप्रीम कोर्ट से किया आग्रह – केंद्र सरकार को तीनों कानून रद्द करने के आदेश सुनाए माननीय सुप्रीम कोर्ट रोहतक, 16 जनवरी : महम विधायक बलराज कुंडू ने आज टिकरी बॉर्डर धरने पर पहुंचकर आंदोलनकारी किसान भाइयों का हौंसला बढ़ाया और शाम को सभी ने किसान रसोई में साथ बैठकर खीर का लंगर छका। इसी बीच किसानों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को लेकर सभी किसान भाई मजबूत तैयारी रखें। आने वाले एक-दो दिन में संयुक्त किसान मोर्च के नेताओं द्वारा ट्रैक्टर परेड को लेकर आगामी रणनीति सार्वजनिक कर दी जाएगी और हम सभी किसान नेताओं की उसी योजना के अनुसार 26 जनवरी की दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। बलराज कुंडू ने कहा कि वे माननीय सुप्रीम कोर्ट से भी निवेदन करते हैं कि केंद्र सरकार को तीनों कानून रद्द करने के आदेश दें क्योंकि ये कानून किसान विरोधी हैं। रोजाना किसानों की शहादतें बढ़ती जा रही हैं जो बहुत दुःखदायी हैं। केंद्र को भी चाहिए कि राजहठ छोड़कर किसानों से माफी मांगते हुए उनकी सभी मांगें स्वीकार करे। माननीय अदालत ने जो 4 सदस्यों की कमेटी गठित की थी उसके एक सदस्य खुद को इस कमेटी से पहले ही अलग कर चुके हैं और इसमें शामिल सभी लोग न केवल खुली बाजार व्यवस्था के पुरजोर समर्थक रहे हैं बल्कि वे इन किसान विरोधी कानूनों को सुझाने वाले भी रहे हैं। इसलिये यह कमेटी किसानों के हितों को देखने वाली नहीं है और किसान मोर्चा के नेता पहले ही ऐसी किसी कमेटी से इनकार कर चुके हैं। बलराज कुंडू ने कहा कि किसान अपने पेट की लड़ाई और बच्चों के भविष्य की लड़ाई में सड़कों पर आकर आंदोलन को मजबूर हुए हैं। सरकार से आग्रह है कि मानवीयता का परिचय देकर अन्नदाता से माफी मांगते हुए उनकी मांगें स्वीकार करे। Post navigation अपने वादे के मुताबिक विधायक बलराज कुंडू ने गौशालाओं को दान किया विधायक पद का वेतन ढांसा बॉर्डर पहुंचकर विधायक बलराज कुंडू ने किसानों को किया सम्बोधित।