भिवानी । आई एम ए हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर करन पूनिया ने अपील की है कि अपने ही देश मे निर्मित कोरोना महामारी को नियंत्रित करने वाली कोविशील्ड वैक्सीन को निर्भीक होकर लगवाने के लिए सूची अनुसार आगे आना है । यह एक जीवन रक्षक वैक्सीन है जो कोरोना से बचाव के लिए अपने ही देश में निर्मित हुई है इसके ऊपर गहन अध्ययन होने के बाद में बहुत ही जल्द समय में यह तैयार होकर आई है जिसका लाभ हमें जीवन रक्षा के रूप में मिलेगा । स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले यह वैक्सीन दी जा रही है । 16 जनवरी से यह टीकाकरण अभियान किया जा रहा है जिसके तहत सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारी को यह है वैक्सीन लगाई जाएगी क्योंकि वह फ्रंटलाइन वारीयर योद्धा है । इसी के साथ डॉक्टर पूनिया ने आगाह कियाकि तरह-तरह की भ्रांतियां , भय और डर से नागरिकों को सावधान रहने की आवश्यकता है । वैसे भी पहले दिन 500 वैक्सीन डोज हेल्थ केयर वर्कर्स को लगेगी और जो भी प्रणाम आएंगे वह स्वास्थ्य विभाग की नजर में रहेगा । पाँच सेंटर से पहले दिन जिला भिवानी में 500 फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई जानी है और इसी के साथ जिले में आई 7400 डोज भी इसी क्रम में लगाई जाएंगी। दो से 8 डिग्री तक के तापमान में इसे कोल्ड स्टोरेज में रखा जाएगा । पूरी सावधानी रखने के लिए एक टीम बनाई है जो इसके लगने के बाद इसके प्रभाव पर भी नजर रखेगी और इसकी सफलता कोसुनिश्चित करेगी । नागरिकों को किसी भी तरह की भ्रांतियों से दूर रहना चाहिए और निर्भीक होकर हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने हेतु इसके लिए आगे आना चाहिए । Post navigation देश के जवानों की वीरता है अदम्य: कर्नल झा किसान अपने बलबूते पर लड़ रहे लड़ाई, जीतकर होगी वापसी : राजू मान