भिवानी/मुकेश वत्स कस्बा कादमा निवासियों द्वारा लम्बे समय से चलती आ रही बस स्टैंड की मांग अब जल्द ही पूरी हो जाएगी। सरकार ने कादमा गांव में मिनी बस स्टैंड निर्माण के लिए 2 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि जारी कर दी हैं। लोक निर्माण विभाग ने बस स्टैंड निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए टेंडर भी जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि कस्बा कादमा के लिए घोषित मिनी बस स्टैंड की फाइल काफी समय से अधर में ही लटकी हुई थी। ग्रामीणों द्वारा गत दिनों विधायक नैना चौटाला से कादमा में बस स्टैंड बनवाने की मांग की थीं। विधायक नैना चौटाला ने ग्रामीणों की मांग पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सम्बधित अधिकारियों को बस स्टैंड के निर्माण में आई सभी दिक्कतों को तुरंत प्रभाव से दूर करने के दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात लोक निर्माण विभाग के चण्डीगढ मुख्यालय में लंबित कादमा बस स्टैंड की फाइल पर तेजी से कार्यवाही शुरू कि गईं और बस स्टैंड के निर्माण कार्य शुरू होने का रास्ता साफ हो पाया। बस स्टैंड के निर्माण के साथ ही कस्बे के विकास के नए रास्ते खुलेंगे। Post navigation नुक्कड़ नाटकों के दौरान दिलाई कन्या भु्रण हत्या नहीं होने देने की शपथ देशभक्ति रागिनी व हरियाणवी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों में लोगों ने उठाया लुत्फ