धरने पर बैठे किसानों के लिए भेजी खाद्य सामग्री

भिवानी/शशी कौशिक

भाजपा सरकार ने कृषि संबंधित लागू किए गए तीनों कानून किसान विरोधी हैं। इन कानूनों से किसान, मजदूर, छोटा दुकानदार व व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान होगा। यह बात कांग्रेस नेत्री सविता मान ने दिल्ली बार्डर पर धरने पर बैठे किसानों के लिए भेजी गई खाद्य सामग्री के वाहनों को रवाना करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों का उत्थान चाहती है तो तीनों काले कानूनों को वापस ले और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को तुरंत प्रभाव से लागू करे। उन्होंने कहा कि ये तीनों काले कानून किसान व मजदूर वर्ग को कमजोर करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अब किसानों के साथ-साथ महिलाएं भी इस आंदोलन में भाग ले चुकी हैं और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती। इस अवसर पर सरोज, प्रेम, किताबो, राजेश व दया समेत अनेक महिलाएं उपस्थित थी।

error: Content is protected !!