भिवानी/मुकेश वत्स

 लघु सचिवालय के बाहर शारीरिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने मकर संक्रांति का पर्व भी धरने पर ही मनाया। आंदोलनकारियों की अध्यक्षता हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने की।

उन्होंने कहा कि वे लगातार सात माह से धरनारत हैं। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन को भी अब तीन माह बीत चुके हैं उनकों शिक्षा विभाग में स्कूल सहायक के पद पर समायोजित नहीं किया गया है। जिसके चलते सभी शारीरिक शिक्षकों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने शारीरिक शिक्षकों की सभी खुशियां छीन ली है और सभी त्योहार सात माह से धरने पर ही मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके आश्रितों के चेहरों पर भी मुस्कान की बजाए मायूसी छाई हुई है। शारीरिक शिक्षकों की विधवाओं व विधवा शारीरिक शिक्षक की सभी तरह की वित्तीय मदद रूकी हुई है। वे अपने बच्चों को शिक्षा देने में भी असमर्थ हैं।

error: Content is protected !!