भिवानी/धामु

 कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर किसानों के समर्थन में बुधवार को जिला के गांव तालु से किसान नेता जोगेंद्र तालु ने युवाओं का पैदल जत्था पवन तालु के नेतृत्व में रवाना किया। इस दौरान किसान नेता जोगेंद्र तालु ने कहा कि जब तक कृषि विरोधी कानून वापस नहीं होते, तब यू ही जत्थे रवाना होते रहेंगे।

जोगेंद्र तालु ने कहा कि भाजपा सरकार ने सरकारी व सावर्जनिक क्षेत्र को बर्बाद करने के बाद अब खेती व खाद्य सुरक्षा को उजाडऩे के लिए तीन कृषि कानून पारित कर दिए गए। किसान नेता ने कहा कि हजारों किसान करीबन डेढ महीने से दिल्ली के चारों और डेरा डाले बैठे है, लेकिन सरकार उनके साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा देश-विदेश के चंद उद्योगपतियों के मुनाफों के लिए ऐसा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कि ये तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं। किसानों के हित देखते हुए सरकार द्वारा ये काले कानून जल्द से जल्द रद्द करना चाहिए। उन्होंने कहा कि क़ानून रद्द होने व एमएसपी का कानून बनने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

error: Content is protected !!