मांगे नही मानी गई तो धरना प्रर्दशन के लिए मजबूर हांगेे. निगम कमिश्नर मानेसर को विकास के लिए मांग पत्र सौंपेंगे. ग्रामीणो के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता आ रहा फतह सिंह उजाला पटौदी। नगर निगम मानेसर के गठन के बाद इसके अंर्तगत आने वाले गांवों की कालोनियों में विकास कार्य कराने तथा उन्हें अधिकृत कराने की मुहिम को लेकर गांव गढ़ी में ग्रामीणों ने समाजसेवी कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता बैठक का आयोजन किया । जिसमें सर्वसम्मति से समस्त कॉलोनी विकास समिति का गठन किया गया और निगम कमिश्नर मानेसर से मिलकर विकास कार्य शुरु कराने के लिए मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया। बैठक में विभिन्न वक्ताओं और ग्रामींणों ने कहा कि जो भी गांव, नगर निगम मानेसर में शामिल हुए है। उन सभी गांवों में सैंकड़ों छोटी बड़ी कॉलोनियों काटी गई है। उनमें रहने वाले ग्रामीण सरकारी मुलभूत सुविधाओं से वंचित है। बार बार शिकायत के बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। ग्रामीण कई बार बार कॉलोनियों को पक्का कराने, गली, नाली, सिवरेज, पीने की पाइप लाइन डलवाने, बिजली के पोल लगाने, स्ट्रीट लाइट आदि सुविधा की मांग करते आ रहे है। लेकिन हर बार उनकी मांग को दरकिनार करके ग्रामीणो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। राजनीति व प्रशासनिक उपेक्षा के चलते ग्रामीण नरकीय जीवन यापन करने पर मजबूर हो रहे है। अब उनका गांव गढ़ी नगर निगम मानेसर का हिस्सा बन गया है। तो ग्रामीणों की शहरी तर्ज पर मूलभूत सुविधाएं भी मुहिया होनी चाहिए। बैठक में कहा गया कि अगर उनकी मांगे नही मानी गई तो वह धरना प्रर्दशन के लिए मजबूर हो सकते है। इस मौके पर कुलदीप शर्मा, बलवंत शर्मा, सुरेश शर्मा, दलीप, उमा शंकर, हरिओम, विजय तिवारी, राम गोविंद मिश्रा, एसपी कौशिक, राकेश कुमार, बिजेंद्र , सुभाष मोर, मुकेश चैधरी, अरविंद यादव, राम कुमार, नरेश कुमार, विकास, बिरेंद्र , आरपी सिंह, प्रवीण, हेमंत शास्त्री, राजेश , धनश्याम , सुरेश सहित अन्य भी मौजूद थे। Post navigation मुक्ति नहीं चाहिये, बस कर्म के बंधन न हो: धर्मदेव दान करने से कभी भी खजाने खाली नहीं होते