पूर्व सांसद ने डीसी से बात की और सीएम को चि_ी लिखी

भिवानी/मुकेश वत्स

 पॉवर ग्रिड के टावर लगाने की एवज में मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलित किसानों के समर्थन में अब कांग्रेस भी आ गई है। पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने जिला प्रशासन से बात की और किसानों को तुरंत उचित मुआवजे के भुगतान की मांग की।

चौधरी ने इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने इस मामले को लेकर कल हुई चौगामा खाप की पंचायत को अपना खुला समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि हालवास, प्रहलादगढ, निमडीवाली आदि आसपास के सभी गांवों के किसानों की मांग पूरी तरह से जायज है और किसानों को टावर लगाने से पहले उचित मुआवजे का भुगतान किया जाना चाहिए।

किसानों की मांग को लेकर पूर्व सांसद ने जिला उपायुक्त से बात की और तुरंत किसानों की समस्या का समाधान करने को कहा। इस मसले पर किसानों के समर्थन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र भी लिखा है। पूर्व सांसद ने कहा कि यह सरकार और प्रशासन के लिए शर्म की बात है कि किसान को अपनी जायज मांग मनवाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। प्राइवेट कंपनी बिना मुआवजा दिए किसान के खेत में टावर लगाने को कोशिश कर रही है और शासन-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

error: Content is protected !!