भिवानी/मुकेश वत्स संयुक्त किसान मोर्चा भिवानी के आह्वान पर ग्रामीणों ने 26 जनवरी के लिए रिहर्सल करने के लिए आज शहर में जोरदार शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर यात्रा निकाली। इस यात्रा को सैकड़ों ट्रैक्टरों पर तिरंगे के साथ शहीद भगत सिंह के प्रपौत्र यादवेंद्र सिंह ने हुड्डा पार्क से रवाना किया। यह रिहर्सल बहुत शांति पूर्वक रही तथा शहर वासियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनी। किसानों व युवाओं जोश देखते ही बन रहा था। संयुक्त मोर्चे के नेताओं ने इस यात्रा को संबोधित किया और किसान विरोधी कानून रद्द नहीं होते तक आंदोलन जारी रखने व मजबूत करने का आह्वान किया। हजारों ट्रैक्टरों के साथ सभी जनों ने 26 जनवरी को दिल्ली जाने की अपील की। इस यात्रा में विकास सीसर, रोहतास पहलवान मिताथल, सुन्दर पहलवान, कामरेड ओमप्रकाश, कमल प्रधान, गंगाराम श्योराण, अजीत धनाना, परमजीत मड्डू, सरदार इंद्रमोहन, वीरेंदर किरोड़ी, देवराज मेहता सहित हजारों किसान व ग्रामीण शामिल हुए। Post navigation कैमलगांव के किसानों पर मुकेदमें दर्ज करवाना सरकार की दमनकारी नीति: प्रिया किसानों-मजदूरों व कर्मचारियों ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया